Saiyaara Movie Release Date: एक विलेन और आशिकी 2 जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri Film) अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जी हां! मोहित सूरी एक लव स्टोरी के साथ आ रहें है, जिसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। (Saiyaara Movie Release Date) मोहित सूरी की इस फिल्म में दो नए एक्टर्स नजर आएंगे, जिनकी ये डेब्यू फिल्म होगी। बता दें कि मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म का टाइटल “सैयारा” (Saiyaara Movie) है, आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Saiyaara Movie Release Date: मूवी कब होगी रिलीज
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म Saiyaara की चर्चा पिछले कुछ दिनों से की जा रही है, वहीं अब आज फिल्ममेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। मोहित सूरी की Saiyaara में अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Panday and Aneet Padda) नजर आयेंगे, अहान और अनीत दोनों की ही ये डेब्यू फिल्म है। बता दें कि अहान पांडे बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि Saiyaara फिल्म इसी साल 18 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।
कब रिलीज होगा Saiyaara का टीजर
Saiyaara मूवी की रिलीज डेट का ऐलान करने के साथ ही मेकर्स ने यह भी बता दिया कि फिल्म का टीजर (Saiyaara Teaser) कब जारी किया जाएगा। Saiyaara मूवी का टीजर 30 मई यानी कि कल लॉन्च होगा। दर्शक मोहित सूरी की इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो उठे हैं, खास तौर पर अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए भी दर्शक उत्साहित नजर आ रहें हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म Saiyaara 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, इस फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। (Saiyaara Movie Release Date) फिलहाल अब दर्शको की नजरें टीजर पर अटकी हुईं हैं।