Section 144 in Ghaziabad: गाजियाबाद। साहिबाबाद साइट-चार औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम को आएंगे।
उनके कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने पूरे ट्रांस हिंडन इलाके में और मुख्य शहर में कोतवाली एवं नंदग्राम थानाक्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर तत्काल पाबंदी लगा दी गई है। आदेश आज आधी आधी रात तक लागू किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत मीडियाकर्मी या किसी कार्यक्रम के आयोजक प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी चाहते हैं तो उन्हें संबंधित थाने से अनुमति लेनी होगी।
Section 144 in Ghaziabad: ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
बिना अनुमति ड्रोन या कोई अन्य उड़ने वाली वस्तओं का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। (Section 144 in Ghaziabad) थाने में ड्रोन एवं ड्रोन आपरेटर की जानकारी भी देनी है। कमिश्नरेट के सभी राजकीय कार्यालय और प्रतिष्ठानों में भी बिना संबंधित डीसीपी के ड्रोन, यूएवी, पैराग्लाइडर, हाट बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बिना अनुमति उड़ने वाली प्रतिबंधित वस्तुओं को नष्ट कर दिया जाएगा। सोमवार को पुलिस ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की रिहर्सल की। पुलिस ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं।
सीईएल कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित होना तय हुआ है। (Section 144 in Ghaziabad) शाम करीब साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक कार्यक्रम चलेगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सात सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसमें एक पुलिस उपायुक्त, एक अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, छह सहायक पुलिस आयुक्त, 10 निरीक्षक, करीब ढाई सौ उपनिरीक्षक, चार सौ हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल की शामिल हैं। इसके अलावा सभी चौक चौराहों, तिराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
मंगलवार शाम को अधिकारियों ने ब्रीफिंग की
रविवार रात से कंपनी परिसर व उसके आसपास पुलिस का पहरा सख्त हो गया है। (Section 144 in Ghaziabad) पुलिस ने आसपास रहने वाले किरायदारों का सत्यापन कराया है। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के सामने की मार्केट बंद रहेगी।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 जून को दोपहर दो बजे यूपी गेट से डाबर तिराहे से नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद, सौर ऊर्जा मार्ग होकर सभी प्रकार के भारी व व्यवसायिक वाहन कार्यक्रम समाप्त होने तक नहीं चल सकें।
उपराष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा। (Section 144 in Ghaziabad) यूपी गेट और आनंद विहार से आने जाने के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं।
हटाया अतिक्रमण और कूड़े का ढेर
वर्षों से कंपनी की चारदीवारी के आसपास कूड़े का ढे़र लगा हुआ था। अतिक्रमण फैला हुआ था। नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभाग ने देर शाम तक अतिक्रमण हटवाकर गंदगी साफ कराई। पूरे सौर ऊर्जा मार्ग पर उगी झाड़ियों को साफ किया गया। टूटी सड़कों को सही कर दिया गया। सड़क पर अवैध रूप से रखे गए सामान को भी हटवाया गया है।