IPL Eliminator Match: आईपीएल 2025 में एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही गुजरात टीम आईपीएल बाहर हो गई। अब मुंबई का सामना क्वालिफायर दो में पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने हार का ठीकर फील्डर्स पर फोड़ते हुए कहा कि पावरप्ले में तीन कैच टपकाने के बाद जीतना आसान नहीं होता है।

IPL Eliminator Match: शुभमन गिल ने किया खुलासा
गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एलिमिनेटर मैच में मिली हार पर कहा कि आज क्रिकेट का एक शानदार खेल हुआ, हमने बेहतर मैच खेला, आज के मैच में लास्ट के 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं रहे, लेकिन फिर भी ये एक शानदार मैच था। (IPL Eliminator Match) शुभमन गिल ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि ‘3 कैच छोड़ने के बाद गेंदबाजों के लिए खेल को कंट्रोल में रखना आसान नहीं होता है। जब हम बल्लेबाजी करने आए, तब हमारे सामने केवल यही बात थी कि केवल हमें वही खेल खेलना है, जो हम खेलना चाहते हैं।
मैच से पहले साई और वॉशिंगटन को भी यही कहा गया था, उन दोनों खिलाड़ियों के लिए भी केवल एक ही लक्ष्य था कि हम ये मैच जीतें, इस सफर में सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, इस सीजन साई सुदर्शन गुजरात के लिए बहुत बढ़िया खेले, शुभमन गिल ने आगे बताया कि इस पिच पर चेज करने के लिए 210 रनों के आसपास का टारगेट सही रहता।

हार्दिक ने बुमराह को बताया कीमती
मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित और बेयरस्टो की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। जिस तरह से जॉनी ने हमारे लिए डेब्यू करते हुए शुरुआत की और जिस तरह से रोहित ने बल्लेबाजी की, वह शानदार था। (IPL Eliminator Match) उन्होंने अपना समय पिच पर लिया। जब आप महत्वपूर्ण मैच देखते हैं, तो ये सभी अंतर मदद करते हैं। जसप्रीत बुमराह जैसे मास्टर तेज गेंदबाज की सेवाएं लेना उनके खेल के की अच्छा है। जब भी आपको लगे कि खेल बहुत दूर जा रहा है, तो बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाओ।
यह मुंबई के घरों की कीमतों की तरह है, बुमराह इतने कीमती हैं! उन्हें बस गेंद देने की जरूरत रहती है। (IPL Eliminator Match) मुंबई ने रोहित शर्मा की 81 रन और जॉनी बेयरस्टो की 47 रन की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए। गुजरात की टीम जबाव में छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी। मैच को 20 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।