Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के कारण 14 नवंबर को निधन हो गया। रॉय के निधन के बाद सहारा ग्रुप के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। सवाल उठ रहा है कि आखिर सहारा को ‘सहारा’ कौन देगा? इसका अगला मालिक कौन होगा? क्योंकि वर्तमान में सहारा इंडिया परिवार की कीनेटवर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपए है।
सुब्रत रॉय 75 वर्ष की आयु में इस परिवार को छोड़ गए। उन्हें अपने समूह की कंपनियों-सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को लेकर कई विनियामक और कानूनी लड़ाइयों का सामना करना पड़ा। इन कंपनियों पर पोंजी योजनाओं के साथ नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया था, उनके समूह ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया था।
Sahara India Pariwar: सेबी के इस आदेश को लेकर रॉय ने लंबी लड़ाई लड़ी
सेबी ने 2011 में सहारा ग्रुप की दो कंपनियों को 3 करोड़ निवेशकों से जुटाए गए पैसे को वापस करने का आदेश दिया था। सेबी के इस आदेश को लेकर रॉय ने लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा था कि 95% निवेशकों के पैसे वापस कर दिए गए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो शीर्ष अदालत ने भी 31 अगस्त 2012 को सेबी के आदेश को बरकरार रखा। इसके साथ ही दोनों कंपनियों को निवेशकों से इकट्ठा किये गए पैसे को 15 परसेंट ब्याज के साथ वापस करने को कहा गया। आदेश का पालन नहीं करने पर सुब्रत रॉय को 2 साल जेल में बिताने पड़े।
अब जब सुब्रत रॉय नहीं हैं तो उनके साम्राज्य को कौन संभालेगा, इसकी चर्चाएं भी जोरों पर हैं। रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय हैं। इसके साथ ही उनके दो बेटे- सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। सुब्रत रॉय ने कभी भी अपने वारिश के नाम की घोषणा नहीं की। वहीं कंपनी ने भी यह नहीं बताया है कि इस ग्रुप को अब कौन संभालेगा।
गौरतलब है कि भी सहारा ग्रुप के पास अभी भी करीब 9 करोड़ निवेशक हैं। कंपनी के 5,000 से ज्यादा ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग भी हैं। सहारा ग्रुप ने रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एयरलाइन, फॉर्मूला वन रेस, आईपीएल में कारोबार करती थी। वहीं भारत में अरबों की जमीन और विदेश में होटल और घर भी हैं।
Comments 3