Amroha News: हसनपुर नगर पालिका की कान्हा गोशाला में गायों की मौत का मामला शासन स्तर पर भी गूंजा है। वहां से नगर विकास विभाग में कान्हा गोशालाओं के अपर निदेशक अहमद अंसारी सहित दो सदस्य टीम ने गुरुवार की देर शाम को हसनपुर स्थित उस कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया, जहां पर गायों की मौत हुई। (Amroha News) इसके बाद शुक्रवार को दिन निकलते ही अमरोहा, जोया के बाद गजरौला की कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। यहां पर व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली, लेकिन कुछ कार्यों के लिए निर्देश भी दिए हैं।
गोशाला प्रभारी आदेश अग्रवाल व केयरटेकर गौरव कुमार से भी जानकारी की। (Amroha News) उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गोशाला में पौधारोपण किया जाएं और भूसे का भंडारण लगभग एक साल का पूरा कर लिया जाएं। निरीक्षण के आखिर में उन्होंने गोशाला के रजिस्टर में अपनी टिप्पणी लिखते हुए व्यवस्थाएं संतोषजनक होने की बात कहीं। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गजरौला की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं। इससे पहले जोया नगर पंचायत व अमरोहा नगर पालिका की अस्थाई गोशालाओं का निरीक्षण भी किया गया है। वहां पर साफ-सफाई को लेकर कुछ बात सामने आई हैं। बाकी निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। वहां से ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
Amroha News: अपर निदेशक ने किया कान्हा गोशाला का निरीक्षण
नगर विकास विभाग के अपर निदेशक अहमद अंसारी ने गुरुवार की देरशाम को हसनपुर कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। बाद में नगर पालिका पहुंचकर कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली।
हसनपुर कान्हा गोशाला में 11 और 12 जून को सात गायों की मृत्यु हो गई थी। 12 जून की रात को गायों की मृत्यु की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोशाला पहुंचकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की एसडीएम से नोकझोंक भी हुई थी।
इस मामले में अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार तथा गोशाला प्रभारी करन सिंह को निलंबित करने के साथ ही पांच कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।