Azam Khan Sitapur Jail: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और महासचिव आजम खान सीतापुर जिला जेल में बंद है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज यानी कि गुरुवार (26 अक्टूबर) को आजम से मुलाकात करने वाले थे। इसी बीच सीतापुर जेल सूत्रों से खबर मिल रही है आजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। आजम खान ने कहा कि वह केवल अपने परिवार के लोगों से ही मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वो किसी से भी नहीं मिलेंगे।
दरअसल, अजय राय आजम खान से दोपहर एक बजे के करीब मुलाकात करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही आजम खान का बयान सामने आ गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने बुधवार को कहा था कि, भाजपा सरकार में आजम खान और उनके परिवार के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे हालात में वह मानवीयता के आधार पर गुरुवार को सपा नेता से मुलाकात करेंगे और उनके उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज भी उठाएंगे।
Azam Khan Sitapur Jail: जेल में सजा काट रहे हैं आजम खान
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी महीने (18 अक्टबर) को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार देते हुए सात साल कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में उनकी पत्नी प्रोफेसर तंजीन फातिमा और स्वार विधानसभा से पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को भी सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। अब्दुल्ला आजम हरदोई जिला कारागार में सजा काट रहे हैं। वहीं, तंजीन फातिमा रामपुर की जेल में ही बंद हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान से अजय राय की होने वाली मुलाकात को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि आजम खान से सभी को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे, जब उन्हें फंसाया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे।