Bageshwar Dham Sarkar Birthday : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 जुलाई 2024 को 28 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था। परिवार भी गढ़ा गांव में ही रहता है। बागेश्वर बालाजी का धाम भी इसी गांव में है, जिनके उपासक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं। इसी वजह से धीरेंद्र शास्त्री को लोग बागेश्वर बाबा के नाम से भी बुलाते हैं। है। 28 साल के धीरेंद्र शास्त्री के करोड़ों की संख्या में भक्त हैं। बर्थडे के मौके पर उनके मना करने के बावजूद लाखों की संख्या में लोग गढ़ा पहुंच गए। रात से ही अपने गुरु की झलक पाने के लिए भक्त वहां जमा थे। इस दौरान बाबा का अलग स्वैग देखने को मिला है।
Bageshwar Dham Sarkar Birthday : धीरेंद्र शास्त्री को भक्त ने भेंट किया हेलमेट
वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बर्थडे पर गढ़ा में गुरुवार को कई कार्यक्रम किए गए हैं। इस दौरान बागेश्वर सरकार ने दरबार भी लगाई है। दरबार के दौरान मंच पर उन्हें एक भक्त ने हेलमेट भेंट किया है। बाबा को हेलमेट देने की वजह वहां के लोगों को समझ में नहीं आई क्योंकि बाबा तो कार से चलते हैं। आमतौर पर हेलमेट का उपयोग बाइक चलाने वाले करते हैं। बाबा ने भक्त से पूछा कि हेलमेट क्यों दिया। इस पर उसने कहा कि आपके ऊपर लोग फूल फेंकते रहते हैं, ऐसे में आपको चोट नहीं हुंचे इसलिए हेलमेट भेंट किया है।
Bageshwar Dham Sarkar Birthday : भोजपुरी गायकों ने गाया भजन
बागेश्वर के बर्थडे पर भोजपुरी गायकों ने भी गढ़ा में समा बांधा है। भोजपुरी सेंगर अंकुश राजा ने गढ़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बर्थडे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भजन गाया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले भी अपने कार्यक्रम में भोजपुरी गायकों को बुलाते रहे हैं। इससे पहले खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह भी बागेश्वर धाम आ चुके हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बागेश्वर धाम में अपना स्वैग है। बर्थडे की रात वह बग्घी पर बैठकर शाही अंदाज में अपने भक्तों के सामने आए। बाबा को देखकर ही उनके जयकारे लगने। इसके बाद मंच पर जाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
Bageshwar Dham Sarkar Birthday : पुलिस के छूटे पसीने
हाथरस कांड के बाद बागेश्वर धाम में भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि चार जिलों से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी थी। पुलिस बल के जवानों को भीड़ को कंट्रोल करने में पसीने छूट रहे थे। सभी बाबा के करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस बल के जवान किसी तरह से बाबा को भीड़ से निकालते हुए मंच तक ले गए। बागेश्वर सरकार का हर जगह अपना जलवा है। बाबा को सोशल मीडिया पर भी खूब बधाई मिली रही है। नेताओं से लेकर साधु संत तक उन्हें बधाई दे रहे थे। वहीं, कई लोग बाबा को जन्मदिन की बधाई देने बागेश्वर धाम भी पहुंचे थे। यही वजह थी कि लाखों की भीड़ वहां जमा हो गई थी