Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां अभिषेक कुमार ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया है, तो वहीं अंकिता लोखंडे इस वक्त शो की कप्तान बन गई हैं, लेकिन लगता है अंकिता का कप्तान बनना विक्की जैन को कुछ खास पसंद नहीं आया है तभी तो दोनों के बीच एक बार फिर जोड़दार बहस देखने को मिली है और इसी लड़ाई के दौरान विक्की जैन अंकिता को कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?
Bigg Boss 17: विक्की-अंकिता के बीच फिर हुई लड़ाई
दरअसल, हुआ यूं कि कप्तानी के टास्क में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच आखिरी मुकाबला हुआ था। मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय और अऊरा की टीम ने मिलकर विक्की जैन को कप्तानी की टास्क से बाहर करते हुए अंकिता लोखंडे को घर का नया कप्तान बनाया। बीवी के कप्तान बनने के बाद एक बार फिर विक्की जैन और अंकिता में लड़ाई शुरू हो गई।
दरअसल, कप्तान बनने के बाद अंकिता सभी कंटेस्टेंट्स को नई ड्यूटीज देती हैं, लेकिन उनका बात करने का तरीका विक्की को पसंद नहीं आता। जब अंकिता विक्की और अभिषेक को गार्डन की सफाई करने की ड्यूटी देती हैं तब विक्की अंकिता से कहते हैं कि आपको पूछना चाहिए कि क्या हम गार्डन कर लेंगे? लेकिन अंकिता को विक्की का इस तरह से बात करना रास नहीं आया और उन्होंने विक्की से कहा कि मैं बिग बॉस की कप्तान हूं और मुझसे बात करते हुए आपको मुझे इज्जत देनी चाहिए।
अंकिता की बातें सुनकर विक्की उन पर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं- ”कप्तान की इज्जत कप्तान के बर्ताव पर निर्भर होती है। तू करती क्या है? तुझे आता क्या है?” विक्की की ये बातें सुनकर अंकिता भी गुस्से से लाल हो जाती हैं। वो विक्की पर पलटवार करते हुए कहती हैं कि तुम्हें क्या आता है? गधा कही का। दोनों की बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे को बहुत भला बुरा कहते हैं। इस झगड़े के दौरान अंकिता विक्की को ‘जलकूकड़ा’ भी कहती हैं।