Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand: बिग बॉस 19 को शुरू हुए 9 हफ्ते हो चुके हैं, अब कंटेस्टेंट्स के असली रंग घर में दिखने लगें हैं, जी हां! कंटेस्टेंट्स आपस में खूब भिड़ रहें हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन चुका है। आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लफड़ा हो रहा है, वहीं अब बिग बॉस के घर में एक नया हंगामा हो गया है, (Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand) जी हां! कुनिका सदानंद ने बिग बॉस के घर में एक खिलाड़ी को सरेआम धमकी दे दी है कि वो उसे कोर्ट में घसीटने वालीं हैं, आइए जानते हैं कि कुनिका सदानंद ने नेशनल टेलीविजन पर किसको धमकी दी।
Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand: कुनिका सदानंद का अभिषेक बजाज संग हुआ पंगा
अभी हाल ही के एपिसोड में कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच भयानक लफड़ा हुआ, दरअसल वीकेंड के वार में अभिषेक बजाज ने एक टास्क के दौरान कुनिका सदानंद को पिशाचिनी का टैग दिया था, जिसके बाद से ही कुनिका सदानंद अभिषेक बजाज के पीछे पड़ी हुईं हैं, वे अभिषेक बजाज को खरी खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं।
अभी हाल ही में बिग बॉस के घर में हुआ कुछ यूं कि अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की एक गलती के चलते उन्हें और कैप्टन मृदुल तिवारी को छोड़ पूरा घर नॉमिनेट हो गया, इसके साथ ही 50 फीसदी राशन भी काट लिया गया, और ये सब अभिषेक और अशनूर के माइक ना लगाकर बात करने की वजह से हुआ, बिग बॉस के बार बार टोकने के बाद भी अशनूर और अभिषेक ने बिना माइक के पूल में बातें की और इसकी वजह घरवालों को मिली। (Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand) इस वजह से कुनिका सदानंद अभिषेक बजाज से और अधिक चिढ़ गईं हैं और दोनों के बीच बहस बढ़ी, जिसके बाद कुनिका सदानंद ने उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दे डाली।
कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज के बीच जब बहसबाजी हो रही थी, उस दौरान कुनिका ने अभिषेक को धमकी देते हुए कहा, “तू बाहर तो निकल….तुझे कोर्ट के चक्कर में नहीं डाला ना…. सीनियर सिटीजन को परेशान करने के लिए, तू निकल तो सही बाहर बेटा, ऐसे नचाऊंगी ना। (Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand) ” हालांकि कुनिका सदानंद की इन बातों पर अभिषेक बजाज ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।











