Chandauli News: चंदौली। पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, मुगलसराय थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। (Chandauli News) पुलिस टीम ने चार अंतरजनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 195 बोतल/सीसी/पाउच में भरी करीब 50.500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) श्री अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री गगन राज सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध शराब के साथ प्लेटफार्म नंबर 8 की ओर जाने वाले मार्ग से गुजरने वाले हैं।
सूचना मिलते ही मुगलसराय पुलिस टीम ने सेंट्रल कॉलोनी के पास घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया। (Chandauli News) गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार
बंटी कुमार चौधरी पुत्र उमेश चौधरी
सानू कुमार पुत्र स्वर्गीय रवि शर्मा
रंजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय राम जी प्रसाद
इन सभी अभियुक्तों के कब्जे से चार पिट्ठू बैग बरामद हुए, जिनमें कुल 195 बोतल/सीसी/पाउच में भरी 50.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।










