Chandauli:चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा आज पुलिस लाइन, चंदौली में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का व्यापक निरीक्षण किया गया। परेड के उपरांत श्री लांग्हे ने सभी जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवायी तथा अनुशासन और सशक्त शरीर की महत्ता पर बल दिया।
Chandauli: आपातकालीन उपकरणों की जांच एवं निर्देश
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 के पीआरवी वाहनों का गहन निरीक्षण कर उनमें मौजूद समस्त आपातकालीन उपकरणों को चालू कर उनकी कार्यक्षमता की जांच की। (Chandauli) इस दौरान प्रभारी यूपी 112 को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी पीआरवी वाहनों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित की जाए और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क एवं संवेदनशील रहें, ताकि आमजन की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए।
ड्रोन कैमरा टीम का निरीक्षण एवं अभ्यास
पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन कैमरा यूनिट का भी निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाकर उसकी कार्यप्रणाली को परखा। (Chandauli) साथ ही, संबंधित टीम को निरंतर निरीक्षण एवं प्रशिक्षण जारी रखने के निर्देश दिए गए, जिससे तकनीकी दक्षता में निरंतर सुधार हो।
शस्त्र अभ्यास एवं रख-रखाव पर बल
परेड में सम्मिलित जवानों को शस्त्रों की सफाई, खोलने एवं जोड़ने का अभ्यास कराया गया। (Chandauli) शस्त्रागार प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी हथियारों की नियमित रूप से सफाई हो और गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की विधिवत जांच की जाए।
पुलिस लाइन परिसर का व्यापक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान श्री लांग्हे ने क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, निर्माणाधीन भवनों एवं परिवहन शाखा सहित सम्पूर्ण पुलिस लाइन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्णा मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम, थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग समेत समस्त थानों एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।