Chitrakoot
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन व ओवरब्रिज के बीच रेलवे लाइन से अभियुक्त रोहित कुमार द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार निवासी बेराव थाना बबेरू जनपद बांदा को 12 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह यह गंजा रायपुर छत्तीसगढ़ से लाया है। और बेतवा एक्सप्रेस ट्रेन से कर्वी रेलवे स्टेशन आया है। और वहीं अभियुक्त ने बताया कि इस गंजा को चित्रकूट बांदा कौशांबी एवं फतेहपुर में सप्लाई किया है। अप को बता दें गंजे की कीमत लगभग 120000 रुपए है। और वहीं अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 120000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली कर्वी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस अभियान से चित्रकूट पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सराहनीय सफलता मिली है। यह दर्शाता है कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।