Ayodhya
यह एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है जब हमारे देश के धर्म गुरु श्री इंद्रेश कौशिक जी महाराज थाईलैंड के बैंकॉक से श्री राम कथा करके भारत वापस लौटे हैं। (Ayodhya) कल्कि सेना के जोन कमांडर अयोध्या और तक्षशिला IAS कोचिंग के डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने अपनी टीम के साथ चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ में उनका भव्य स्वागत किया है।
श्री इंद्रेश कौशिक जी महाराज एक प्रखर वक्ता और तेजस्वी संत हैं जिन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा विश्व में फहराई है। (Ayodhya) थाईलैंड में सनातन धर्म की कथा का आयोजन करके उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया है। अब उनकी अगली कथा सिंगापुर में होने वाली है।
कल्कि सेना चीफ विंग कमांडर R पुष्कल द्विवेदी जी ने श्री इंद्रेश कौशिक जी महाराज को विदेश की भूमि पर कल्कि सेना की अलख जगाने के लिए बधाई दी है।महराज की कृतज्ञता व्यक्त की विदेश की भूमि पर कल्कि सेना की अलख जगाने के लिए स्वागत कार्यक्रम में कपिल पांडेय जी,कवि दुर्गेश पांडेय दुर्लभ जी, नयनागर मिश्रा जी अमित मिश्रा जी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब हमारे देश के धर्म गुरु विदेशों में जाकर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। श्री इंद्रेश कौशिक जी महाराज के इस प्रयास से सनातन धर्म का गौरव बढ़ा है।
हम सभी को श्री इंद्रेश कौशिक जी महाराज के इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देनी चाहिए।