एटा: पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना सकीट पर नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का फीता काट कर किया गया उद्घाटन। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सकीट परिसर में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष में बैठ थाने पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुन उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित
साथ ही ऑपरेशन जागृत अभियान के तहत पुलिस महा निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूली छात्र छात्राओं को वक्तव दे किया जागरूक।
एटा: थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का हुआ निस्तारण
जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ श्री शलभ माथुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट श्री संजय सिंह एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं द्वारा झूठे अभियोग पंजीकृत न करने के संबंध में विशेष प्रकाश डालते हुए झूठे अभियोगों से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, और मानसिक दुषप्रभावों एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग, साइबर बुलिंग, साइबर फ्रॉड जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा भी अपना वक्तव्य दिया गया तदोपरांत छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछते हुए उनका फीडबैक लिया गया। इस मौके पर पुलिस बल सहित स्कूल स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।