Jharkhand
झारखंड पलामू जिले के डाल्टनगंज में पानी यात्रा का आज चौदहवा दिन शहर के युवा शक्तियों के बीच संपन्न हुआ। पानी यात्रा के तहत चलाये जा रहे हस्ताक्षर सह जनजागरण अभियान के तहत आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने मिशन स्कूल के होनहार छात्राओं और शिक्षक, शिक्षिकाओं के बीच जल संरक्षण और वृहद् वृक्षारोपण को लेकर जनजागरण अभियान चलाया। (Jharkhand) उसके बाद अपना गुरुकुल आबादगंज के दीनदयाल सर, सिद्धार्थ सर व शेखर सर के कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे सैकड़ो बच्चो के बीच जल संरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर चर्चा किया गया। पलामू की मिट्टी के लाल आशीष भारद्वाज ने कहा की हमारा शहर डाल्टनगंज आज भगवान भरोसे है। (Jharkhand) हमारी समस्या, हमारी परेशानियों से किसी को कोई मतलब नहीं है। आज पेयजल जैसे बुनियादी चीज़ के लिए हमे लड़ना पड़ रहा है ये हमारा दुर्भाग्य हैं साथ ही साथ हमारे पलामू का दुर्भाग्य है। आजतक के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने ये कभी नहीं सोचा की हमारे शहर के लोग बिना पानी जियेंगे कैसे !
क्या बिडंबना है की चारो तरफ़ से नदी से घिरे होने के बाद भी हम पेयजल को तरस रहे है। भारद्वाज ने कहा कि आज हमलोग युवाओं के बीच जाकर जलसंरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर जागरूक कर रहे है, समझा रहे है की शहर हमारा है इसको बदलने की ज़िम्मेवारी भी हमारी है और हमे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। (Jharkhand) हर व्यक्ति को अपने घर में पनसोखा या सोखता की व्यवस्था करनी होगी जिससे भूमिगत जलस्तर बना रहे, साथ ही साथ कम से कम दो पौधा हमे अपने जन्मदिवस के दिन ही सही पर लगाना चाहिए और बचाना चाहिए। सरकार अपनी जिम्मेवारियों को लेकर उदासीन है ऐसी स्थिति में हमे ही आगे आकर कुछ करना होगा।जलस्तर को बनाये रखने हेतु शहर के सभी तालाब,आहर, पोखरा को बचाने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में जलसंकट झेल रहे शहरवासियों को आने वाले समय में इस बड़ी विपदा से बचाने के लिए अभी से कार्य करना होगा । पौधारोपण व जल सोख्ता के लिए खुद से सचेत रहने की जरुरत है वरना इससे बड़ी विपदा आने को है।आगे पानी यात्रा के बचे दो – तीन दिनों में युवाओं के बीच जाकर जागरूकता फैलाना का ही हमारा कार्यक्रम है। चौदहवें दिन के पानी यात्रा में निरंजन मेहता, रविकान्त शर्मा, राकेश तिवारी लड्डू, आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, गोलू आदि कई लोग उपस्थित रहे।