Lakhimpur
लखीमपुरी खीरी जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव के दिशा निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा 100 Days Campaigns” का कार्यक्रम का आयोजन बालिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज लखीमपुर में प्राधानाचार्या सीमा टंडन की अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्पन हुई है |
बताते चले कि ” 100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी लखीमपुर खीरी के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 16/07/2024 को अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में थीम भारतीय न्याय सहिंता साप्ताह के रूप में मनाया गया। (Lakhimpur) जिसमें जिला बाल संरक्षण ईकाई के काउंसलर कय्यूम जरवानी द्वारा 1 जुलाई 2024 से लागू भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया, तथा 6 छोटे अपराधों के लिए सामुदायिक सेवा का प्रावधान नए कानून में है। इसके साथ-साथ घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं कोरोना, विधवा पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम में काउंसलर विजेता गुप्ता एवं रश्मि वर्मा द्वारा वन स्टॉप सेंटर एवं 181 हेल्पलाइन की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा कन्या सुमंगला योजना मे आवेदन की विभिन्न श्रेणियां पर प्रकाश डाला गया। (Lakhimpur) नवीनतम कानून के अनुसार E-F.I.R. कैसे दर्ज कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई। चाइल्डलाइन समन्वयक श्रीमती अंजुम परवीन एवं विभा सक्सेना द्वारा 1098,112, 1090, 1076, 1930, 102 एवं 108 के कार्य प्रणाली, बच्चों से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला गया साथ ही बाल विवाह की रोकथाम हेतु एवं महिलाओं और बालिकाओं को सभी सरकारी योजनाओं में आधार प्रमाणीकरण की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। (Lakhimpur) कार्यक्रम श्री अखिल दीक्षित एवं श्री अनुज तिवारी चाइल्ड हेल्प लाइन की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में मानव तस्करी निषेध इकाई के प्रभारी श्री राम अवतार एवं श्री राजेश द्वारा बाल तस्करी के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। महिला थाना लखीमपुर द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बालिकाओं को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा टंडन द्वारा कार्यक्रम का समापन समस्त विभाग का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।