Lakhimpur
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी सीएचसी धौरहरा के स्वर्गलोक में एक डाक्टर चल रहे अपना क्लीनिक डाक्टरका नाम है दिलीप क्लीनिक पर बैठे मरिज दवा ले ये रहे थे डॉक्टर के पास ना तो कोई डिग्री है ना ही कोई डिप्लोमा ना ही कोई बोर्ड लगा है जिस पर उनका कोई नाम पता लिखा हो डॉक्टर साहब निडर होकर के चल रहे अपना क्लीनिक डॉक्टर साहब से पूछा गया डॉक्टर साहब किसके अदेश पर चला रहे हो तो बताया मेरे यहां एक सरकारी डॉक्टर बैठते और वही क्लीनिक चलाते हैं (Lakhimpur) डॉक्टर साहब से पूछा गया तो डॉक्टर साहब ने बताया कि मैं नकहा सी एच सी मे मैं संविदा पर डॉक्टर हूं मैं उनके क्लीनिक पर कभी भी नहीं जाता हूं वह मुझ पर एक झूठा इल्जाम लगा रहा है डॉक्टर साहब ने इस बात को फोन द्वारा बताया डॉक्टर दिलीप स्वर्ग लोक में अपना क्लीनिक चला रहे हैं मरीज के साथ अच्छा खासा खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि प्रशासन का कहना है कोई भी झोलाछाप डॉक्टर किसी मरीज को दवा नहीं दे सकता हर सीएचसी पर दबाव उपलब्ध है वहां से ही दवा प्राप्त करें मरीज को भारती करने की व्यवस्था तथा उचित दवा उपलब्ध है प्रशासन जरा सा भी मरीज के साथ लापरवाही नहीं बर्दाश्त करेगा माननीय बृजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री जी कहना है किसी भी सी एच सी पर कोई डॉक्टर ना मौजूद मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर हो रहे घोटाले की ओर इशारा करता है। (Lakhimpur) ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को क्लीनिक चलाने की अनुमति कैसे मिल रही है? क्या प्रशासन इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करेगा?
यह मामला एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर देता है। (Lakhimpur) सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए और झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाए।
Comments 1