Lakhimpur
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर थाना बीर की पुलिस चौकी बिजुआ में राधा कृष्ण मंदिर ग्राम बस्तैला के पुजारी बाबा महेश दास का दिनांक 13/07./2024 को गांव के ही एक ठाकुर ने बाबा महेश दास को जहर पिलाकर मारा दिया है (Lakhimpur) यह ग्राम वासियों का कहना है धरना के ऊपर मौजूद पीएसी बल पुलिस बल के साथ मौजूद धरना बड़े हंगामा के साथ नारेबाजी के साथ हो रहा है ग्राम वासियों का आरोप है पुलिस ने अभी तक दोषी व्यक्ति को जेल नहीं भेजा है वह इधर-उधर घूम रहा है जबकि पुलिस का कहना है (Lakhimpur) मुलजिम पुलिस की हिरासत में है और उसको जेल भेजा गया है यह सच्चाई कहां तक सच है यह पुलिस बता सकती है.
![Lakhimpur: पुजारी की जहर से मौत, ग्रामीणों ने दिया धरना, पुलिस का दावा - आरोपी हिरासत 2 WhatsApp Image 2024 07 14 at 3.34.49 PM 1](https://india24x7livetv.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-14-at-3.34.49-PM-1-1024x770.jpeg)
वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा। (Lakhimpur) इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह देखना बाकी है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।