Lakhimpur
लखीमपुर खीरी के सी एच सी धौरहर के छेत्र मुराउन पुरवा मे चल रहा अवैध हॉस्पिटल झोलाछाप डॉक्टर किशोरी इनके पास न तो कोई डिग्री है न कोई डिप्लोमा फिर भी अपने घरमे बनारख हास्पिटल इस फोटो में देखिए एक महिला लेटीं है महिला के गुलूकोज लगा हुआ है एक दुसरी महिला दवा लेने केलिए बैठी है (Lakhimpur) ऐसे डाक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ करते है सीएचसी अधीक्षक धौरहरा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी में नही है जबकी स्वास्थ्य मंत्री ब्रिजेश पाठक ने सी एमो साहब को सख्त निर्देश दिए हैं कि क ई भी। बगैर रजिस्ट्रेशन के डाक्टर नहीं चला सकते है हस्पिटल फिर भी चला रहे है छोला छाप डाक्टर नही मनते किसीभीआधिकरी की बात देखना है की इस डाक्टर के ऊपर कोई करवाई होगी य। (Lakhimpur) इसी प्रकार चलते रहेगे हास्पिटल.

सीएचसी धौरहरा के अधीक्षक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस अवैध अस्पताल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (Lakhimpur) यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब स्थिति और गैर-कानूनी रूप से चल रहे अस्पतालों पर सवालिया निशान लगाती है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब स्थिति और गैर-कानूनी रूप से चल रहे अस्पतालों पर सवालिया निशान लगाती है।
यह देखना बाकी है कि इस अवैध अस्पताल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे अस्पताल भविष्य में न चल सकें।
Comments 1