Lakhimpur
एसएसबी तृतीय वाहनी ने बुधवार को डांगा के प्राथमिक विद्यालय में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें इलाके के ग्रामीणों को जांच के उपरांत निशुल्क दवाये दी गई। (Lakhimpur) प्राथमिक विद्यालय डांगा में लखीमपुर खीरी के ई-समवाय कार्यक्षेत्र के निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया (Lakhimpur) जिसमे इलाके के सैकड़ों महिला व पुरषों ने लाइन में लगाकर निशुल्क दवाओं का लाभ लिया बॉडर के इस क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप है जिससे क्षेत्र में अनेक बीमारियों के फैलने का डर है जिसको देखते हुए एसएसबी डांगा कैंप के तहत शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना अपना इलाज कराया इस दौरान डॉ.संदीप शर्मा, सहायक कमाडेंट(चिकित्साधिकारी) ने अपनी टीम के साथ पहुचकर ग्रामीणों की समस्या के अनुसार निशुल्क दवाये वितरित की कार्यक्रम में ई-समवाय तृतीय वाहिनी एसएसबी मिस.रौनक त्यागी तथा काफी संख्या में ग्रामीण व जवान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ई-समवाय तृतीय वाहिनी एसएसबी की मिस रौनक त्यागी और काफी संख्या में ग्रामीण और जवान मौजूद रहे। यह शिविर ग्रामीणों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहा, क्योंकि बाढ़ के कारण कई ग्रामीणों के पास डॉक्टर के पास जाने और दवाएं खरीदने का साधन नहीं था। एसएसबी द्वारा आयोजित इस शिविर ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान की।
सादर,
रौनक त्यागी (सहायक कमांडेंट) ई-समवाय डांगा