Lucknow News: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार राजधानी लखनऊ में 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही लखनऊ में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इनमें एक 35 वर्षीय गर्भवती महिला और एक 41 वर्षीय बैंक कर्मचारी शामिल हैं। गर्भवती महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। वहीं बैंककर्मी हाल ही में हैदराबाद से लौटा है, जिससे उनके मामले को बाहरी संपर्क से जुड़ा माना जा रहा है।

Lucknow News: राज्य में 24 घंटे में 10 नए मामले, गौतमबुद्ध नगर में सर्वाधिक केस
Also Read –Baghpat News: ससुराल में दामाद पर टूटा कहर, पत्नी बनी तमाशबीन, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
प्रदेश भर की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 10 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर से 4-4 केस सामने आए हैं, जबकि लखनऊ में 2 मामले दर्ज हुए।फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के 278 सक्रिय केस हैं। (Lucknow News) इनमें सबसे ज्यादा 183 केस गौतमबुद्ध नगर में, 25 केस लखनऊ में 24 गाजियाबाद में और मेरठ में 10 मरीजों की पुष्टि हुई है।
KGMU में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर, लखनऊ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें 2 मरीज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हैं जबकि बाकी दो मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। (Lucknow News) KGMU में भर्ती मरीजों में एक महिला मानसिक रोग विभाग में पिछले 15 दिनों से भर्ती है और अब उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Also Read –Lucknow Today News: यूपी के दशहरी आम की खुशबू पहुंची गल्फ तक, एफपीओ ने रचा नया इतिहास, दुबई को पहला सीधा निर्यात
दूसरा मरीज यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है और उसमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। (Lucknow News) डॉक्टरों के अनुसार दोनों मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है। बाकी दो संक्रमित मरीजों में एक मटियारी, चिनहट से और दूसरा अलीगंज इलाके से है। रविवार तक लखनऊ में कुल 33 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जो अब बढ़कर 35 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट कराने की अपील की है।