Lucknow News: लखनऊ में गुरुवार को दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया। एक ओर किसान पथ पर AC बस में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ के चिनहट इलाके में गुरुवार सुबह 2 ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी। (Lucknow News) टक्कर लगने से एक ट्रक के केबिन में आग लग गई। वहीं, दूसरा चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। ट्रक के केबिन में आग लगने से ट्रक चालक की झुलसकर मौत हो गयी। वहीं, परिचालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Lucknow News: चिनहट के सेमरा इलाके में BMW शो रूप के सामने हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में BMW शो रूम के सामने गुरुवार तड़के UP78 HT 1208 और UP43 AT 5918 नंबर के दो ट्रकों के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी। (Lucknow News) टक्कर लगते ही एक ट्रक के केबिन में आग लग गई। भीषण आग की लपटों को देखकर एक तरफ स्थानीय लोग जमा होने लगे, तो दूसरी ओर से एक ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को दी।

दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, केबिन में फंसने से चालक की हुई मौत
आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रायास किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से उठ रहीं भीषण आग की लपटों पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। (Lucknow News) इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि इस आग की घटना में वजीरगंज गोंडा के रहने वाले ट्रक चालक 45 वर्षीय राजेन्द्र प्रताप बुरी तरह झुलस गया। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, धानेपुर गोंडा के रहने वाले परिचालक अंकित को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सड़क पर लगा भीषण जाम, क्रेन की मदद से हटाया गया दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
इंस्पेक्टर ने बताया कि इस सड़क हादसे के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें दिखने लगी। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से मोर्चा संभालते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक को बीच सड़क से हटवाकर किनारे लगवाया और जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दो ट्रैकों के बीच हुई टक्कर के दौरान केबिन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। हालांकि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.