Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा में हैं। आज राहुल गांधी दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में छात्रों को सम्बोधित करने वाले थे। लेकिन जैसे ही राहुल गाँधी आंबेडकर छात्रावास पहुंचे वहां की पुलिस और प्रशासन द्वारा उन्हें रोक लिया जाता है। (Rahul Gandhi Bihar Visit) जिसके चलते राहुल गाँधी काफी लम्बे समय तक अपनी गाड़ी में ही बैठकर इन्तजार करते रहते हैं। जब बहुत देर बीत जाता है तो राहुल गांधी गाड़ी ने निकलकर पैदल ही छत्रावास पहुँच जाते हैं। छात्रावास जाते समय पुलिस और भीड़ के चलते काफी धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन राहुल गांधी किसी तरह आंबेडकर छात्रावास पहुँच गए। छात्रावास पहुँच कर उन्होंने वहां के छात्रों को सम्बोधित किया।

राहुल गाँधी ने कहा कि प्रशासन के और एनडीए के लोग मुझे यहाँ तक आने नहीं देना चाहते हैं लेकिन जब तक मेरे पास आप लोगों का साथ है मुझे कोई रोक नहीं सकता। आज सम्बोधन के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि मुझे पता है कि यहाँ दलितों के साथ कैसा व्यवहार होता है। (Rahul Gandhi Bihar Visit) अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो हम सबकुछ ठीक कर देंगे। हमारी सरकार में दलितों के साथ कुछ गलत नहीं होगा।
जातीय जनगणना के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैंने कहा था कि केंद्र सरकार को इसे कराना पड़ेगा और आखिरकार केंद्र को हमारी बातें माननी पड़ी। अब देशभर में जातीय जनगणना होगी।
आज जैसे ही राहुल गाँधी दरभंगा पहुंचे उनके समर्थकों में जोश आ गया। (Rahul Gandhi Bihar Visit) कांग्रेस के कार्यकर्ता आंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम कराने की जिद कर रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें काफी देर तक रोक दिया गया था। काफी देर तक गाड़ी में बैठे रहने के बाद राहुल गाँधी पैदल ही छात्रावास चले गए। और वहां पर राहुल गांधी ने प्रशासन की बिना अनुमति के छात्रावास परिसर पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।