Lucknow News in Hindi : यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 1 जनवरी से संविदा चालकों और परिचालकों को पुनरीक्षित दर से मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालकों के मानदेय में 9 प्रतिशत और परिचालकों के मानदेय में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले चालक और परिचालक को 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर क्रमशः 2.06 रुपए प्रति किलोमीटर और 2.02 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इस प्रकार चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किलोमीटर और परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई है।
मानदेय में कोई बदलाव नही
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के नगरीय और ग्रामीण सेवाओं, एनसीआर क्षेत्र के कौशाम्बी, साहिबाबाद, लोनी डिपो के चालकों और परिचालकों के मानदेय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह गोरखपुर क्षेत्र की सीमा से सटे सोनौली, सिद्धार्थनगर और महराजगंज डिपो के संविदा चालकों के मानदेय में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना का लाभ
दयाशंकर सिंह ने बताया कि नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत चालक को दो साल और परिचालक को चार साल की निरंतर सेवा जरूरी है। इसके तहत वित्तीय वर्ष में 288 दिन की ड्यूटी और 66,000 किलोमीटर की दूरी तय करना अनिवार्य है, जो पहले की योजना के मुकाबले 12,000 किलोमीटर कम है। इसके साथ ही उस वर्ष में किसी दुर्घटना का न होना भी आवश्यक है।