Patanjali Foods Q3 Results: रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजें बनाने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में पतंजलि का नेट प्रॉफिट 71.3 परसेंट बढ़कर 370.9 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 216.5 करोड़ रुपये था.
Patanjali Foods Q3 Results: कंपनी ने कमाया रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,103.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,910.70 करोड़ रुपये थी. (Patanjali Foods Q3 Results) वहीं इस तिमाही में कंपनी का EBITDA 57.1 परसेंट बढ़कर 540.5 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 344.1 करोड़ था. EBITDA मार्जिन पिछले साल की तिमाही से 4.4 परसेंट बढ़कर 5.9 परसेंट हो गया. EBITDA का मतलब आसान शब्दों में कंपनी को होने वाली प्रॉफिट जिस पर टैक्स वगैरह का खर्च देना अभी बाकी होता है.

एक्सपोर्ट्स से भी की तगड़ी कमाई
पतंजलि फूड्स ने 1 नवंबर, 2024 को पतंजलि आयुर्वेद के होम और पर्सनल केयर बिजनेस को 1,100 करोड़ रुपये में खरीद लिया है और इसी के साथ डेंटल, स्किन, हेयर और होम केयर सेगमेंट में भी इसका दायरा बढ़ गया है. (Patanjali Foods Q3 Results) हालांकि, महंगाई और कच्चे माल की कीमत अधिक होने की वजह से तीसरी तिमाही में डिमांड में थोड़ी कमी भी देखी गई. कंपनी ने तीसरी तिमाही में एक्सपोर्ट से 67.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है. कंपनी ने 29 देशों में अपने सामान भेजे.
सबसे ज्यादा इस चीज से हुई कमाई
फूड और अन्य FMCG सेगमेंट से कंपनी ने तीसरी तिमाही में 2,037.61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 2,498.62 करोड़ रुपये था. होम एंड पर्सनल केयर सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 420.36 करोड़ रुपये रहा. जबकि कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल से हुआ. तीसरी तिमाही में कंपनी ने एडिबल ऑयल से 6,7कमा लिए17.47 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल 5,482.64 करोड़ रुपये था.