Rajasthan News : राजस्थान के बारवा में श्री आत्मधाम गुरूमंदिरमें श्री आत्मधाम सेवा समिति सचिव कैलाशसिंह (रेल्वे)बारवा ने जानकारी दी है कि आत्मधाम बारवा में 20 मई को विशाल भजन संध्या रात्रि 8.30 बजे कलाकार श्री शैतानसिंह दुदौड़ एण्ड पार्टी द्वारा एवं 21 मई को पाटोत्सव कार्यक्रम संपन्न होंगे जिसमें प्रातः 7 बजे से रुद्राभिषेक , 10.30ध्वजारोहण व महाआरती, प्रातः11 बजे आमसभा एवं दोपहर 12 .30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
Rajasthan News : श्री आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ बारवा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

श्री आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ बारवा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ (पाटोत्सव) महोत्सव कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के लाभार्थी श्री पुखराजसिंह गजराजसिंहजी बाबुसिहजी सुपुत्र श्री मोहनसिंहजी सेवड़ परिवार मोहराई होगे ।वही शिक्षा सारथी संत पुज्य स्वामी श्री आत्मानन्द सरस्वती महाराज की स्मृति में अखिल राजपुरोहित समाज वॉलीवाल प्रतियोगिता 18 से 19 मई को श्री आत्मधाम सेवा समिति के तत्वाधान में आत्मधाम बारवा में आयोजित होगी । इस खेल-महाकुंभ मे कुल 40 टीमे भाग लेगी ।

Rajasthan News : कार्यक्रम श्री आत्मधाम सेवा समिति द्वारा आयोजित

श्री आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा सुरेश हनवनत सिह बारवा एवं नन्दुसिंह पी बारवा ने संयुक्त जानकारी देते बताया कि श्री आत्मधाम में चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 18 मई बॉलीवाल प्रतियोगिता का आगाज , दूसरे दिन 19 मई को विशाल रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा श्री आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ बारवा प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पाटोत्सव महोत्सव कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था चार दिवसीय कार्यक्रम की तैयारिया की गई।
रिपोर्ट : सुरेश हनवनत सिह बारवा
Comments 1