‘पंजाब की कटरीना कैफ’ अपने सबसे खास दोस्त के जन्मदिन के मौके पर शहनाज गिल ने कुछ ऐसा मैसेज लिखा है, जिसे देख किसी की भी आंखे भर आए। बता दे की सिद्धार्थ के 42वें जन्मदिन के मौके पर शहनाज (Sidharth Shukla News) गिल ने एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा- मैं तुमसे फिर से मिलूंगी। इन चंद शब्दों में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात लिख दी है।
आज भी सिद्धार्थ -शहनाज की दोस्ती है मिसाल
आपको बता दे की भले ही सिद्धार्थ (sidharth shukla birthday) के चले जाने से ये जोड़ी टूट गई है लेकिन इनकी दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। शहनाज अपने सबसे प्यारे दोस्त शुक्ला से कितना प्यार करती थी ये वह कई बार साबित कर चुकी थी। तभी तो इस जोड़ी को सिडनाज का नाम दिया गया था। एक वीडियो में भी सिद्धार्थ (Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill) अपनी दोस्त को यह कहते सुनाई दिए थे कि तेरी लाइफ में कभी भी कोई प्रॉब्लम आए तो मुझे कॉल कर लियो। सिद्धार्थ ने उस समय शहनाज से कहा था कि- अगर तू 70 साल की भी हो जाएगी और अगर मैं जिंदा रहा तो तू मुझे कॉल करेगी। अब वह तो नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी जिंदा है। बता दे की उन दोनों के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग थी जो फैंस को देखने को मिलती थी। सिद्धार्थ और शहनाज के बीच का रिश्ता काफी गहरा और मजबूत था।
शहनाज की गोद में ली आखिरी सांस
ये दोस्ती इतनी गहरी थी कि सिद्धार्थ (Sidharth Shukla News) ने अपनी आखिरी सांस भी शहनाज की गोद में ही ली। सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने के बाद शहनाज ने रोते हुए अपने पिता से कहा था कि- मैं कैसे जियूँगी उसने मेरी हाथों में दम तोड़ा है। अब मैं क्या करूंगी, कैसे जिंदगी काटूंगी शहनाज इस बात को कभी नही भूल पाएगी की सिद्धार्थ ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ा।
@CMOfficeUP #India24x7livetv #NewsUpdate #UttarPradesh #GST
https://crimecomplaint.com/aligarh-news-today-expensive-police-read-aashiqui-from-a-married-girlfriend-and-sent-her-to-jail/