Sitapur
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर थाना हरगांव के क्षेत्र ग्राम पंचायत बरियाडिह जहां पर एक गौशाला चल रहा है (Sitapur) इस गौशाला में रोज गाय मर रही है गौशाला के अंदर ना तो हरे चारे की व्यवस्था भी नहीं है गौशाला के अंदर साफसफाई बिल्कुल नहीं है सडा भूसा पड़ा है जिसको गायों को दिया जाता है धन का पैयारा सुख दिया जाता है यहां तक तो ठीक है पर जो गाय मर जातीं हैं उस को नाले में फेंक दिया जाता है जिसको कुत्ते कवा नोच नोच कर खा जाते हैं.
इस फोटो में देखिये गायों की डेड बॉडी की दशा गौशाला के पड़ोस में जो गांव है वहां तक इतनी बदबू जाती है कि लोगों को खाना पीना मुश्किल है वहां के लोगों ने शिकायत किया (Sitapur) लेकिन शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हुई कई बार ग्राम विकास अधिकारी कई बार डॉक्टर से शिकायत किया लेकिन किसी ने इस गौशाला का सुधार नहीं किया इस गौशाला की दो बार खबर चलाई गई खबर का भी कोई असर नहीं हुआ आज दिनांक 24 जुलाई को इंडिया 24×7 की टीम गौशाला पर पहुंची वहां पर गांव वाले एकत्रित हो गए (Sitapur) और गौशाला की सारी सच्चाई बताने लगे इस समय गौशाला में कार्य कर रहा एक व्यक्ति आकर के पत्रकार का मोबाइल छीन और जती सुचक गाली दिया और वीडियो डिलीट करने लगा जिसमें कुछ वीडियो बच्चे हैं पत्रकार को तथा कैमरामैन को जान से मारने की धमकी दी.
इसी बीच ग्राम वासियों ने पत्रकारों को बचाया और वहां से निकाल दिया पत्रकार सीधे। जनपद सीतापुर हरगांव थाना पहुंच कर एक तहरीर दिया और मुकदमा लिखने के लिए प्रयास किया देखना यह है हर गांव थाने की पुलिस उचित्र कार वही करती है या नहीं यह इसी प्रकाश पत्रकारों पर अत्याचार होता रहेगा एक तरफ प्रशासन कहता है की सभी पत्रकार सुरक्षित हैं फिर भी पत्रकारों के साथ हो रही है इस प्रकार की घटनाएं सामने है इस गौशाला की देखरेख ग्राम पंचायत बरियादी प्रधान प्रतिनिधि समीम ग्राम विकास अधिकारी तथा पशुपालन विभाग के डॉक्टर की देखरेख में है ग्राम वासियों का कहना है कि प्रशासन इसकी जांच कर ऐ