Sitapur
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर खुलेआम चल रहे हॉस्पिटल मामला सी एच सी हरगांव के क्षेत्र का है ग्राम पंचायत महादेव अटरा एक झोलाछाप डॉक्टर जो कि छह अपने आप को डी फार्मा के डॉक्टर बातते है मरीजों को अपने हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहे हैं कोई तो पथरी का ऑपरेशन वाला मैरिज कोई हर्निया चार-पांच मरीजों के ग्लूकोज भी चढ़ाया जा रहे हैं (Sitapur) डॉक्टर से पूछा गया की डॉक्टर साहब आपका ना तो बोर्ड लगा है ना ही इस पर कोई डिग्री दिख रही है डॉक्टर साहब ने कहा मैं पैसा हरगांव अस्पताल के अधीक्षक महोदय को देता हूं उन्हीं के कहने पर अस्पताल चल रहा हूं अस्पताल के अंदर 10 12 मैरिज पड़े हुए थे जिनके ग्लूकोस चढ़ रहे थे (Sitapur) डॉक्टर साहब की अस्पताल के ऊपर ना तो किसी प्रकार का बोर्ड लगा हुआ है नहीं कोई रजिस्ट्रेशन नंबर 10 12 लड़के जो की कंपाउंडर के रूप में कार्य कर रहे हैं.

अब देखना यह है कि सीएम ओ साहब कि इस पर नजर पड़ती है या यह हॉस्पिटल ऐसे ही अवैध रूप से चलता रहेगा मरीज के साथ ऐसे ही खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर करते रहेंगे।
यह मामला सीतापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की ओर इशारा करता है। (Sitapur) अब देखना होगा कि सीएमओ इस मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं। क्या यह अवैध अस्पताल बंद होगा या फिर झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे?
यह खबर उन सभी लोगों के लिए चिंता का विषय है जो सीतापुर में रहते हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं पर निर्भर हैं।