Sitapur
जहांगीराबाद (सीतापुर)।आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के प्रांगण में अपना दल (एस) की मासिक समीक्षा बैठक विधानसभा सेवता अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। (Sitapur) बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच राम सिंह वर्मा मौजूद रहे। संचालन विधानसभा महामंत्री सुधाकर कुमार मिश्र ने किया। बैठक की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गयी।
बैठक में दल की समीक्षा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा हुए दल के विस्तार पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव में दल एक मजबूत स्थिति में चुनाव लड़े इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की एक जुटता और दल के प्रति निष्ठा जरूरी है।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष राम लखन वर्मा, विजय कुमार शिवबरन लाल, मोतीलाल अंकित कुमार, अभय कुमार, राम सिंह व रामसेवक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।