Sonbhadra
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में विद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम- 2024 के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विद्यालय परिसर में सागौन, बेल, आँवला, आम, नीम आदि के पौधे लगाए गए। (Sonbhadra) कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक वनिता वासनिक का विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इको क्लब प्रभारी श्री शशांक शेखर तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से सभी को परिचित कराया। (Sonbhadra) इस अवसर पर छात्राओं ने संगीत शिक्षिका श्रीमती ज्योति मिश्रा द्वारा तैयार कराया हुआ स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा 150 से अधिक पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारकों के विषय में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्र – छात्राओं को सदैव पेड़-पौधे लगाते रहने का संकल्प लेने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने व उसके संरक्षण में अपनी सहभगिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। तदुपरान्त उपस्थित सभी सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने पौधारोपण व उनके संरक्षण हेतु शपथ भी ली।
इको क्लब प्रभारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संतोष कुमार तिवारी, मीरा जायसवाल, जितेन्द्र कुमार सिंह, रितेश कुमार यादव तथा इको क्लब के अन्य सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सदस्यों का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।