Valentine Day: वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है। इस बीच बागी फेम एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Valentine Day) जिसमें वह अपने अनोखे प्यार का इजहार करते नजर आए।
दरअसल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘हीरोपंती’ फेम अभिनेता ने अपने एक्शन ट्रेनर नदीम अख्तर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सिर्फ इसलिए मैं तुमसे प्यार करता हूं, भाई नदीम।”

Valentine Day: मजेदार क्लिप वायरल
इस मजेदार क्लिप में टाइगर अपने ट्रेनर के साथ स्टंट करते नजर आए। वीडियो में अभिनेता जींस के साथ स्लीवलेस हुडी पहने और बाइसेप्स दिखाते नजर आए। (Valentine Day) उन्होंने वीडियो के साथ टाइगर ने सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के गाने ‘आई लव यू’ को जोड़ा।
बता दें इस रोमांटिक गाने को ऐश किंग और क्लिंटन सेरेजो ने अपनी आवाज दी है।

‘बागी4’ में जल्द नजर आएंगे टाइगर
टाइगर ने इससे पहले सड़क पर स्केटिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने स्किल का प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “काम पर एक कठिन दिन के बाद घर लौटते हुए, ट्रैफिक से बचने का समय आ गया है।

टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता एक्शन से भरपूर बागी की फ्रैंचाइजी ‘बागी4’ में जल्द नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ए. हर्षा के निर्देशन में बनी ‘बागी 4’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।