Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। Bahraich News)यहां गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उ पचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।