CM Yogi Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आधिकारिक दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात का कार्यक्रम है, जिसमें वे उन्हें गोरखपुर में प्रस्तावित ‘फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण देंगे। (CM Yogi Delhi) इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन 30 जून को होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।

CM Yogi Delhi: सीएम योगी का यात्रा कार्यक्रम:
रवाना: सीएम योगी सोमवार दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर से रवाना हुए।
दिल्ली आगमन: हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर करीब 2:45 बजे वे उत्तर प्रदेश सदन पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति से भेंट: राजधानी में राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात तय है, जिसमें वे गोरखपुर यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण सौंपेंगे।
ये भी पढ़े_ Sonbhadra News: मंदिर के पास बकरे का अवशेष मिलने से हड़कं
पूर्वांचल को मिलेगी नई पहचान
गोरखपुर में बनने वाली यह यूनिवर्सिटी न सिर्फ पूर्वांचल, बल्कि उत्तर भारत के लिए भी ऐतिहासिक महत्व रखती है। (CM Yogi Delhi) यह क्षेत्र की पहली ‘फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी’ होगी। परियोजना पर 621 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट
यह यूनिवर्सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जा रही है। इसकी घोषणा उन्होंने 6 सितंबर 2024 को कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के दौरान की थी। यह गोरखपुर की पांचवीं यूनिवर्सिटी होगी और इसके शुरू होने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा को नया विस्तार मिलेगा।
ये भी पढ़े_Los Angeles Protests: ट्रंप के खिलाफ भड़का अमेरिका, प्रदर्शन हुए उग्र
राष्ट्रपति की मौजूदगी की संभावना
30 जून को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री योगी का व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति को आमंत्रित करने दिल्ली पहुंचना, इस परियोजना की प्राथमिकता और महत्व को दर्शाता है।गौरतलब है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है और गोरखपुर यूनिवर्सिटी इसका अहम उदाहरण बनकर सामने आ रही है।