Donald Trump and Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासनिक टीम से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी। (Donald Trump and Elon Musk) हाल ही में मस्क ने ट्रंप के आर्थिक प्रस्तावों, खासकर ‘बिग ब्यूटीफुल टैक्स बिल’ को लेकर तीखी आलोचना की थी। इसके बाद से दोनों के बीच मतभेद की अटकलें तेज़ हो गई थीं।

Donald Trump and Elon Musk: X पर जताया आभार, लेकिन लिया विदा
अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा, विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरी सेवा का समय समाप्त हो रहा है। (Donald Trump and Elon Musk) मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी खर्चों में कटौती के प्रयासों में भाग लेने का अवसर दिया। उन्होंने आगे कहा कि DOGE मिशन समय के साथ और भी प्रभावशाली बनता जाएगा और यह सरकारी कामकाज का हिस्सा बन जाएगा।

कभी थे ट्रंप के करीबी सहयोगी
चुनावी अभियान के दौरान एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते काफी मधुर रहे थे। (Donald Trump and Elon Musk) मस्क ने न सिर्फ ट्रंप प्रशासन में एक वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका निभाई थी, बल्कि उनकी चुनावी उम्मीदवारी के लिए 250 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ डॉलर) का योगदान भी दिया था।
मस्क की ट्रंप के टैक्स बिल पर तीखी टिप्पणी
हाल ही में CBS को दिए इंटरव्यू में मस्क ने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यह प्रस्ताव सरकार के दक्षता बढ़ाने के प्रयासों को नुकसान पहुंचाता है और संघीय खर्चे को बेवजह बढ़ाता है। मस्क ने तंज कसते हुए कहा, कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर, लेकिन दोनों एक साथ नहीं हो सकता।व्हाइट हाउस की ओर से अब तक मस्क की आलोचना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।