Jharkhand
झारखंड सतबरवा पलामू बताते चलें सरकार के निर्देशानुसार सभी बालू घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी गई है इतना ही नहीं बल्कि सभी बालू घाटों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( एनजीटी) प्रभावित है इसके बावजूद सतबरवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पोंची आसपास क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों पर अवैध बालू उठाव का भूत इस कदर सवार है की लोगों ने छेछाणी, लेदवाखाड़ ,फुलवरिया सहित आस पास के बालू घाटों पर अवैध बालू उठाव के लिए ट्रैक्टर मालिकों ने सारी हदें पार कर बालू माफिया का रूप किया धारण । (Jharkhand) मिली सूत्रों के हवाले सतबरवा प्रखंड अंचल अधिकारी ने बीते दिनों 5 ट्रैक्टर बालू घाट से जब्त कर उन्होंने लाया था इसके बावजूद इन सभी ट्रैक्टर मालिकों पर किसी तरह की कोई कारवाई नहीं हुई। ऐसे में आशंका जताया जा रहा है की ट्रैक्टर मालिकों ने बालू माफिया का रूप तभी धारण कर रहे हैं (Jharkhand) जब अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अंचल अधिकारी द्वारा पकड़े जाने के बावजूद किसी तरह की कोई कारवाई नहीं की जा रही है।
इस घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ही बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने और दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।