Navjot Kaur News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर 7 महीने की जंग के बाद कैंसर से मुक्त हो गई हैं। 7 महीने कैंसर का दर्द झेलने के बाद नवजोत कौर की जब कैंसर की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा।
नवजोत कौर ने पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। (Navjot Kaur News) इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी। आइए लकड़ी बचाने के लिए बिजली वाले शवदाह गृह के लिए हां कहें। कोरोना में लोगों शवों को नकारते देखा है।”
नवजोत कौर ने अपनी पोस्ट के माध्यम से कई संदेश दिए हैं। एक तरफ जहां उन्होंने कैंसर मुक्त होने पर खुशी जाहिर की है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने लकड़ी बचाने का संदेश देते हुए विद्युत शवदाह गृह को अपनाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना का वो समय भी याद दिलाया है, (Navjot Kaur News) जब लोग कोरोना से मौत के बाद अपनों के पास तक नहीं जा पाए थे। साथ ही अंग दान का भी संदेश दिया है। इससे पहले नवजोत कौर ने अपने बाल दान करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था।
Navjot Kaur News: सिद्धू ने दिया पूरा साथ
नवजोत कौर के पति नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से ग्रसित होने पर पत्नी का पूरी तरह से साथ दिया। काफी दिन तक वो राजनीति से भी दूर रहे। इसके अलावा नवजोत कौर की हर केमोथेरपी उन्होंने हाथ थाम कर पूरी करवाई। यहीं नहीं सिद्धू अपने हाथों से पत्नी को खाना खिलाते हुए भी दिखाई दिए। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी को कई धार्मिक यात्राओं पर भी लेकर गए।
नवजोत कौर के कैंसर मुक्त होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों ने नवजोत कौर के जज्बे की भी तारीफ की है।