Sonbhadra
रेणुकूट। चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अमूल्य एवं अविस्मरणीय सेवाएं प्रदान करने वाले स्वर्गीय डॉक्टर विधान चंद्र राय की स्मृति में 1 जुलाई को हिंडाल्को, रेणुकूट प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस सुअवसर पर दीप प्रज्वलन कर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया (Sonbhadra) जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश, एच. आर. हेड श्री जसबीर सिंह, अल्युमिना प्लांट- एन. एन. रॉय तथा हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ भास्कर दत्ता ने हिण्डाल्को एवं आईएमए के सभी डॉक्टर्स के योगदान और उनकी कर्तव्यनिष्ठा की जमकर प्रशंसा की।
इस अवसर पर हिंडाल्को हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं आईएमए रेणुकूट के अध्यक्ष डॉक्टर अमिय नाथ पांडेय एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। (Sonbhadra) कार्यक्रम का सफल संचालन हिण्डाल्को हॉस्पिटल के प्रशानिक विभाग के अधिकारी शशांक शेखर सिंह ने बेहद कलात्मक ढ़ग से किया।
इस अवसर पर संगीतमय संध्या ,क्विज कॉम्पटीशन का सफल आयोजन डॉक्टर मुरली राजू एवम डॉक्टर पायल डामोर ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल के प्रशानिक विभाग के प्रमुख आशीष रंजन ने इस अवसर पर आए हुए सभी डॉक्टर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।