Sonbhadra
आज प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट भानेंद्र सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी पिपरी श्रीमती उषा एवं पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार एवं रेंज के समस्त स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव उच्च प्राथमिक विद्यालय मकरा एवम प्राथमिक विद्यालय मकरा के अध्यापक गण ग्राम प्रधान एवं बच्चो के साथ मनाया गया (Sonbhadra) एवं बच्चो और ग्रामीणों को पेड़ पौधों के हमारे जीवन में महत्व एवं उनके रख रखाव के बारे में बताया गया एवं इस वर्षाकाल मे अधिक से अधिक पौध रोपण के लिए प्रेरित किया गया, एवं विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया गया ,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चो में पुरुस्कार एवं मिस्ठान वितरण किया गया ।

इस अवसर पर श्री भानेंद्र सिंह महोदय ने बच्चों और ग्रामीणों को पेड़-पौधों के जीवन में महत्व और उनके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। (Sonbhadra) उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं और हमें इनकी रक्षा कैसे करनी चाहिए। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौध रोपण करने का आह्वान किया।

इसके बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। बच्चों और ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से पौधे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को पुरस्कार एवं मिठाई वितरित किए गए।