Sonbhadra
रेणुकूट, दिनांक 2 जुलाई – समाज के प्रति डाक्टरों का समर्पण और योगदान का सम्मान करने हेतु हिण्डाल्को प्रमुख एन. नागेश के मार्गदर्शन एवं सी.एस.आर. प्रमुख अविजित के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोमवार दिनांक 1 जुलाई को नेशनल डाक्टर्स-डे मनाया गया।
इस अवसर पर दुद्धी एवं बभनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क, म्योरपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर डाक्टरों को सम्मानित किया गया। (Sonbhadra) आयोजित कार्यक्रमों में दुद्धी, बभनी एवं म्योरपुर सामुदायिक केन्द्र के अधीक्षक डा. शाह आलम अंसारी, डा. पी.एन. सिंह एवं डा. अंकित कुमार तथा अन्य डाक्टरों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
आयोजित कार्यक्रम में हिण्डाल्को सी.एस.आर. हास्पिटल, म्योरपुर के डा. डी.पी. सक्सेना ने उपस्थित सभी डाक्टरों को शुभकामनायें देते हुए बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री एवं महान चिकित्सक डा. विधान चन्द्र राय के योगदान को सम्मान देने हेतु उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को नेशनल डाक्टर्स-डे मनाया जाता है। (Sonbhadra) डा. सक्सेना एवं हिण्डाल्को सी.एस.आर. के अधिकारियों ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त डाक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में ग्राामीण विकास अधिकारी सुभाशिश चक्रवर्ती ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी डाक्टरों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं कहा कि समाज में आप सभी का योगदान अतुलनिय है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्राामीण विकास अधिकारी रमाकान्त शर्मा ने कहा कि डाक्टर इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप है एवं चिकित्सक के रूप में उनका महत्वपूर्ण कार्य ही समाज में हर जगह उनको सम्मान दिलाता है।
ग्रामीण विकास अधिकारी प्रदीप सोनी ने उपस्थित सभी डाक्टरों को शुभकामनायें दी तथा साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रामीण विकास कार्यकर्ता दिनेश यादव, हरिहर प्रसाद, लालकेश कुशवाहा, अजय कुमार यादव, अंकित, रुद्र एंव अनूप मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।