रिपोर्ट- सुनील ठाकुर
Sonbhadra: दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को मिशन 1.5 के तहत बनारस स्थित बनारस बैंक्विट हॉल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 321E मेगा इंडक्शन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब रेणुकूट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक सदस्य जोड़ने वाला दूसरा क्लब बनने का गौरव प्राप्त किया। (Sonbhadra) जब यह घोषणा हुई तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हमारे क्लब का गर्मजोशी से स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दौरान क्लब के नए सदस्यों का इंडक्शन समारोह भी सम्पन्न हुआ। साथ ही, क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकुल श्रीवास्तव जी को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, क्लब सचिव लायन बृजेश जायसवाल जी को मिशन 1.5 इंटरनेशनल पिन, तथा क्लब प्रेसिडेंट लायन रोबिन श्रीवास्तव जी को भी इंटरनेशनल पिन द्वारा सम्मानित किया गया।
हमारे क्लब की उल्लेखनीय सदस्य वृद्धि एवं सक्रियता को देखते हुए इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेन्द्र सिंह चौहान जी ने लायंस क्लब रेणुकूट को हार्दिक बधाई दी। (Sonbhadra) साथ ही उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह चौहान जी द्वारा क्लब को विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई लायंस क्लब रेणुकूट में महिलाओं की भागीदारी को समाज के प्रति एक सराहनी कदम बताया।
Also Read –Sonbhadra: कंपोजिट विद्यालय खैराही में विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यशाला का आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नए सदस्य अत्यंत उत्साहित एवं आनंदित नजर आए। (Sonbhadra) अपनी इंडक्शन किट प्राप्त करते समय उन्होंने स्वयं को गौरवान्वित एवं प्रेरित महसूस किया। लायंस क्लब रेणुकूट की यह ऐतिहासिक उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व एवं प्रेरणा का विषय है। हम अपने क्लब के सभी सदस्यों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।










