Uttar Pradesh
एटा जैथरा पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा 25 हजार रुपये का शातिर इनामिया बदमाश शमशाद 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे (Uttar Pradesh) अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 70/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त शमशाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई.
गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में अभियुक्त शमशाद के कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया गया है। (Uttar Pradesh) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अपराधी को पुलिस ने जेल भेजा है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शमशाद पर थाना अलीगंज में पहले से ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए थाना जैथरा पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।