Who Is Sajal Ali: क्या एक बार फिर से पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड में वापसी करेंगे, ये सवाल पिछले काफी समय से फैंस के मन में उठ रहा है। बीते दिनों खबर आई थी कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा होंगे।
हालांकि, टी-सीरीज ने एक्टर के इस हॉरर फिल्म में काम करने से साफ इनकार किया है। इसके अलावा फवाद खान वाणी कपूर के साथ भी काम कर रहे हैं, लेकिन वह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फवाद के बाद पाकिस्तान की अदाकारा सजल अली भी हिंदी सिनेमा में वापसी कर सकती हैं। (Who Is Sajal Ali) -कल्कि 2898 एडी स्टार प्रभास के अपोजिट सजल के बॉलीवुड में दोबारा लौटने की गुंजाइश है।
कौन हैं सजल अली और पाकिस्तानी ऑडियंस के बीच उनके लिए कितनी है दीवानगी, ये हम जानेंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि प्रभास के अपोजिट उन्हें किस डायरेक्टर की मूवी ऑफर हुई है।
Who Is Sajal Ali: कौन से डायरेक्टर बनाएंगे प्रभास-सजल की जोड़ी?
आपको बता दें कि हनु प्रभास से पहले दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सीता-रामम’ का निर्देशन कर चुके हैं। (Who Is Sajal Ali) हालांकि, प्रभास के साथ फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ही होंगी, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सजल अली पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा टेलीविजन में भी खूब काम किया है। वह पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने साल 2009 में जियो टीवी(GEO TV) के शो नादानियां से अपनी शुरुआत की थी।
उनकी पहली मुख्य भूमिका सीरियल ‘महमूदाबाद की मालकिन’ थी, लेकिन उनके करियर में जो बदलाव लाया वो शो था ‘नन्ही’, जो साल 2013 में रिलीज हुआ था। (Who Is Sajal Ali) इसके बाद उन्होंने मोहब्बत जाए भाड़ में, सितमगढ़, खुदा देख रहा है, जैसे टेलीविजन शो में काम किया।
दो साल में पति को दे दिया था तलाक
30 साल की सजल अली ने कम उम्र में शादी कर ली थी। कुछ समय तक पाकिस्तानी और कैनेडियन एक्टर अहद रजा मीर के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरें छुपाने के बाद 6 जून 2019 को दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था।
इसके बाद इस कपल ने अबू धाबी में अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में 14 मार्च 2020 को निकाह किया। (Who Is Sajal Ali) हालांकि, दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। 2022 में सजल और अहद ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
बॉलीवुड में एक बार फिर से होगी वापसी?
फवाद खान, माहिरा खान जैसे कलाकारों की तरह ही सजल अली भी हिंदी ऑडियंस के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं। (Who Is Sajal Ali) उन्होंने साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में काम किया था। जिसमें वह उनकी सौतेली और बड़ी बेटी बनी थीं, जिनके साथ दुष्कर्म होता है और श्रीदेवी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ती हैं।
हालांकि, साल 2016 में पाकिस्तानी एक्टर्स को हिंदी फिल्मों में बैन कर दिया गया, जिसके बाद सजल को दोबारा यहां काम करने का मौका नहीं मिला। अब छह साल बाद उनके प्रभास के साथ काम करने की खबर फैंस के चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान ले आई है।