Dostana 2 Release Date: बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर एक से एक धमाकेदार फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं, पिछले कुछ दिनों से उनकी फिल्म दोस्ताना के सीक्वल की चर्चा हो रही है। करण जौहर बहुत ही जल्द दोस्ताना 2 मूवी लेकर आ रहें हैं और अब तो लगभग स्टार कास्ट भी फाइनल हो चुकी है। वहीं अब इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है, चलिए बताते हैं।
Dostana 2 Release Date: दोस्ताना 2 रिलीज डेट व स्टार कास्ट
2008 में रिलीज हुई दोस्ताना मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। (Dostana 2 Release Date) वहीं जब से दोस्ताना 2 की चर्चा हो रही है, फैंस यही जानना चाह रहें हैं कि फिल्म में कौन से एक्टर्स होंगे और ये फिल्म रिलीज कब होगी, अब जाकर फिल्म के स्टार कास्ट व रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट मिल चुका है।

बताते चलें कि दोस्ताना 2 को लेकर अब तक खबरें आ रहीं थीं कि इसमें कार्तिक आर्यन, लक्ष्य और जान्हवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन अब ताज़ा अपडेट के मुताबिक दोस्ताना 2 में लक्ष्य तो हैं ही, लेकिन कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर की रिप्लेस कर दिया गया है। (Dostana 2 Release Date) कार्तिक और जान्हवी कपूर की जगह बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री श्रीलीला ने ले ली है। वहीं अब यदि फिल्म की रिलीज डेट पर सामने आए अपडेट के बारे में बताएं तो ये फिल्म 2026 के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
दोस्ताना 2 की शूटिंग कब होगी शुरू
दोस्ताना 2 की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, जो कि बहुत ही मजेदार है। दोस्ताना 2 मूवी की शूटिंग के बारे में बताएं तो अगले साल यानी कि 2026 की जनवरी में शूटिंग शुरू की जाएगी और 2026 के अंत तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोस्ताना 2 के डायरेक्टर की बात करें तो पहले इस फिल्म को कॉलिन डी’कुन्हा डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन अब निर्देशक अद्वैत चंदन इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं, जो आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।