Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को जबसे परेश रावल ने छोड़ा है। उस समय से इसको लेकर हर रोज किसी ना किसी प्रकार की खबरें आती रहती हैं। Hera Pheri 3 को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले कहा जा रहा था कि Hera Pheri 3 का आईपीएल के फिनाले तक टीजर रिलीज किया जाएगा। (Hera Pheri 3) जिसकी शूटिंग की जा चुकी है। तो वहीं जैसे ही परेश रावल ने Hera Pheri 3 को छोड़ने का फैसला लिया। उसने सबको आश्चर्यचकित करके रख दिया। जिसके बाद अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल पर कानूनी कार्यवाही करते हुए 25 करोड़ रूपए के जुर्माने की मांग की, जिसके बाद परेश रावल के लॉयर द्वारा बताया गया कि उनको किसी तरह की स्क्रिप्ट नहीं सौंपी गई थी। तो वहीं इन सबके बीच Hera Pheri 3 पर अब जाकर फिल्म के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 परेश रावल के छोड़ने पर हुआ अक्षय कुमार को घाटा
पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि Hera Pheri फ्रेंचाइजी की मूल तिकड़ी- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ विजयी वापसी होगी। लेकिन यह एक कानूनी और पीआर युद्ध में बदल गई। बता दे कि Hera Pheri 3 के निर्देशक प्रियदर्शन की तरफ से आया है, जिन्होंने सभी अटकलों को विराम देते हुए यह कदम उठाया है कि फिरोज नाडियाडवाला अभी भी इस पंथ फ्रेंचाइज के मालिक हैं।
हैदराबाद से अपने हालिया बयान में, जहाँ वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम देख कर हैं, प्रियदर्शन ने कहा है कि- अक्षय ने फिरोड नाडियाडवाला से Hera Pheri फ्रैंचाइज के पूरे अधिकार 10 करोड़ रूपए में खरीदे हैं। मैंने कागजी कार्यवाई देखी है। यह सिर्फ पार्ट 3 के लिए नहीं है, यह पूरी फ्रैंचाइज के लिए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि अक्षय कुमार द्वारा उन्हें पूर्ण सहमति पत्र और अपने बौद्धिक संपदा अधिकार दिखाने के बाद ही वह Hera Pheri 3 के निर्देशक के रूप में आने के लिए सहमत हुए।
यह स्पष्टीकरण परेश रावल द्वारा खुद को इस परियोजना से पूरी तरह अलग कर लेने के बाद आया है, और उनकी कानूनी टीम ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कभी भी पूरी स्क्रिप्ट या औपचारिक समझौता नहीं मिला, जिसके कारण उन्हें ब्याज सहित 11 लाख रूपए की हस्ताक्षर राशी गवानी पड़ी है। तो वहीं परेश रावल की टीम ने कहा है कि फिरोज नाडियाडवाला ने उन्हें और फिल्म के निर्माण में शामिल सभी लोगों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें संकेत दिया गया है कि वे फिल्म का प्रचार नहीं कर सकते है और उनका मानना है कि पात्रों और फ्रेंचाइजी के आईफी अधिकार अभी भी उनके पास है। कॉमेडी विरासत के तौर पर शुरू हुई यह फिल्म अब कोर्टरूम ड्रामा का विषय बन गई है।
तो वहीं Akshay Kumar ने Housefull 5 के ट्रेलर लॉच के दौरान कहा कि- “यह एक गंभीर मामला है और इसे अदालत में सुलझाया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर और कुछ कहूँगा।”