Kuberaa Trailer Out: धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की फिल्म ‘कुबेर’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और अब इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जी हां! कुबेर मूवी का ट्रेलर सामने आते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गया है और दर्शक बहुत ही पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं, चलिए आपको कुबेर मूवी का ट्रेलर दिखाते हैं, साथ ही यह भी बताते हैं कि फिल्म की कहानी क्या होने वाली है।

Kuberaa Trailer Out: कुबेर मूवी का ट्रेलर रिलीज
Also Read –Lucknow News: लखनऊ में कोरोना के 2 नए मामले ! हैदराबाद से लौटे बैंककर्मी और गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव, प्रदेश में कितने केस हैं एक्टिव
कुबेर मूवी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं अब फिल्म का ट्रेलर देख दर्शकों की उत्सुकता चार गुना अधिक बढ़ गई है। (Kuberaa Trailer Out) फिल्म के ट्रेलर में इमोशंस के साथ सस्पेंस, थ्रिल और जबरदस्त एक्शन भी दिख रहा है। धनुष अपने फैंस के बीच अभी से ही छा चुके हैं। यहां देखें Trailer –
क्या है कुबेर फिल्म की कहानी
कुबेर मूवी में प्यार, पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स से सजी कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। (Kuberaa Trailer Out) एक आम आदमी मुंबई की धारावी झुग्गियों से आने वाला कैसे माफिया नेता बन जाता है, जिसने बड़े बड़े नेताओं की नाक में दम कर दिया है। इस आम आदमी के किरदार में धनुष नजर आ रहें हैं।
ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म
धनुष की कुबेर मूवी को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, उन्होंने उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है। (Kuberaa Trailer Out) ट्रेलर देखने के बाद दर्शक यकीन के साथ कह रहें हैं कि ये फिल्म ब्लॉकबटर होने वाली है, नागार्जुन और धनुष ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। दर्शकों ने कमेंट कर कहा कि कि नागार्जुन और धनुष का पॉवर फुल कॉम्बो है। कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही स्क्रीन प्ले, बैकग्राउंड म्यूजिक सबकी भर भरकर तारीफ की जा रही है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले दिन ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई करने वाली है।
Also Read –Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
कब रिलीज होगी कुबेर
रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन के साथ ही इस फिल्म में दलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी, जिम सर्भ जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। (Kuberaa Trailer Out) ।कुबेर के डायरेक्शन की कमान जाने-माने निर्देशक शेखर कम्मुला ने संभाली है, जबकि सुरेश नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 20 जून को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।