Shahdol: शहडोल जिले के लाइसेंसी शराब दुकान बकहों के ठेकेदार द्वारा लगातार हो रही क्षेत्र में पैकारी अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह बनाए गए है शराब पैकारी के ठीहे (बकहों.बटूरा बिछिया.गिरवा.अमलाई.देवरी.खमरौध. साबो. शारदा ocm. तिराहा. चाका. रामपुर…)इन जगहों पर जारी है शराब की पैकारी। (Shahdol) आबकारी विभाग की उदासीनता पर मौज कर रहे शराब ठेकेदार और उनके गुर्गे सूत्र बताते हैं कि रेट से बढ़कर एमआरपी और एमएसपी दोनों से कहीं ज्यादा रेट पर बेची जा रही शराब ना ही ग्राहक को दिया जा रहा है बिल और बिल मांगने पर कर्मचारियों द्वारा किया जाता है बहस वा बदसलूकी जिले के संवेदनशील कलेक्टर की पदस्थापन होने के बाद पूर्व कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया था कि अवैध शराब पैकारी एवं बिक्री पर अंकुश लगाया जाए परंतु जिम्मेदारों की नजर इन पर अब तक नहीं पड़ी और जिम्मेदारों ने इन्हें खुली छूट देकर मनमौजी रेट और खुली पैकारी करने की छूट इन्हे दे रखी है।
Shahdol: क्या कहते हैं आप आबकारी विभाग के नियम
हर एक समान का एक दायरा होता है जिसे एमआरपी और एसपी यह दोनों रेट निर्धारित करने के लिए बनाए गए वहीं यदि बात करें तो शराब ठेकेदार के द्वारा ग्राहक को ना तो एमएसपी रेट पर शराब दी जाती है और ना ही एमआरपी रेट पर बल्कि इन दोनों से बढ़कर अधिक रेट में शराब की बिक्री की जाती है पूर्व में आदेशानुसार यह गाइडलाइन जारी हुई थी कि किसी भी शराब दुकान में ग्राहकों को जिस रेट पर शराब दी जा रही उस रेट का बिल बाकायदा उन्हें देना है। (Shahdol) परंतु यहां ना तो बिल का कोई पता है और ना ही शासन के गाइडलाइन के नियमानुसार संचालित हो रहे शराब दुकान ग्राहक के द्वारा जब बिल की मांग यदि की भी जाती है तो उन्हें यह कहकर टाल दिया जाता है कि आप हमारे मैनेजर से बात करिए बिल के लिए वही शराब दुकान के दुकान चालू और बंद के समय भी निर्धारित किए गए हैं। (Shahdol) जिसमें सुबह 8:30 बजे से लेकर रात्रि 11:00 तक शराब दुकान खोली जाएगी परंतु यहां तो वह कहावत है कि अंधेर नगरी और चौपट राजा क्या कहना है इनका रजनीश त्रिपाठी उप निरीक्षक बुढार आबकारी विभाग आपके द्वारा पैकारी के संबंध में हमें जानकारी प्राप्त हुई है और हम लगातार क्षेत्र में दबिश भी दे रहे हैं परंतु यदि शराब ठेकेदार के द्वारा इस प्रकार से किया जा रहा है तो हम इस पर कार्यवाही जरूर करेंगे और इसे दिखवाते हैं हम.