Bihar Assembly Election 2025: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में शनिवार को बीजेपी सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हंगामा हो गया। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरजेडी समर्थकों ने उनकी गाड़ियों पर हमला किया, गाली-गलौज की और डंडों से वाहनों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और चुनाव आयोग से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की।
Bihar Assembly Election 2025: रोड शो में हुई झड़प
मनोज तिवारी ने मीडिया को बताया कि रोड शो की शुरुआत में कुछ लोग नारेबाजी करने लगे थे। (Bihar Assembly Election 2025) पहले उनकी गाड़ियों की हूटिंग हुई और बाद में आरजेडी समर्थकों ने उनके वाहन पर पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया, तो समर्थकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की और गाड़ियों को घेर लिया। तिवारी ने कहा कि हालात इतने बिगड़ गए कि ड्राइवरों को गाड़ियों को तेजी से वहां से निकालना पड़ा। (Bihar Assembly Election 2025) उन्होंने बताया कि उन्होंने सोचा कि कहीं मोकामा जैसी घटना न हो, इसलिए तुरंत रोड शो रूट बदलकर वहां से निकलने का निर्देश दिया। लेकिन आरजेडी समर्थकों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए और शीशे तोड़ने की कोशिश की।
Also Read –Gorakhpur: CM योगी ने 200 लोगों की सुनी समस्याएं, बोले: समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार
चुनाव में हिंसा और डर फैलाने की कोशिश
मनोज तिवारी ने कहा कि यह स्पष्ट अपराध है और चुनाव के दौरान ऐसा व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। (Bihar Assembly Election 2025) उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले में SP से बात की है और चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है। तिवारी ने आरोप लगाया कि विपक्षी महागठबंधन जानबूझकर हिंसा का माहौल बना रहा है ताकि जनता में डर फैल सके। मनोज तिवारी ने कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग से कहा है कि वीडियो और स्थानीय गवाहों की मदद से दोषियों को पहचान कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।












