First Copy Trailer: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज “फर्स्ट कॉपी” की वजह से खबरों में बनें हुए हैं, फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए थे, वहीं अब आज फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। (First Copy Trailer) मुनव्वर की एक्टिंग देख फैंस एकबार फिर उनके फैन बन जाएंगे। जी हां! सीरीज की कहानी पायरेसी के धंधे पर आधारित है, आइए आपको भी फिल्म का ट्रेलर दिखाते हैं।

First Copy Trailer: फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज
Also Read –Lucknow Today News: यूपी के दशहरी आम की खुशबू पहुंची गल्फ तक, एफपीओ ने रचा नया इतिहास, दुबई को पहला सीधा निर्यात
मुनव्वर फारुकी की फर्स्ट कॉपी सीरीज का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहें हैं और अब दर्शकों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि सीरीज 20 जून को MX प्लेयर पर रिलीज की जायेगी। (First Copy Trailer) मुनव्वर फारुकी ने सीरीज को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नाम फर्स्ट कॉपी है, पर ये शो 100% ओरिजिनल है, मिलते हैं 20 जून को, सिर्फ अमेजॉन mx प्लेयर पर।”
Also Read –Kuberaa Trailer Out: कुबेर मूवी का दमदार ट्रेलर, जानिए कहानी, क्या ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म
फर्स्ट कॉपी सीरीज (First Copy Star Cast) में बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। (First Copy Trailer) जी हां! मुनव्वर फारुकी के साथ ही क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार हैं। सीरीज की कहानी के बारी में बताएं कि कहानी 90 दशक में सेट की गई है, जहां पायरेसी का धंधा कर एक युवक गरीब से इतना अमीर बन जाता है कि वह महंगी महंगी गाड़ियों में घूमता है। मुनव्वर फारुकी इस फिल्म में आरिफ नामक किरदार निभा रहें हैं, जबकि आशी सिंह उनकी बीवी बनीं हुईं हैं। आरिफ पाइरेसी का धंधा चलाता है, वह अपने इस धंधे को बड़ा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है और उसकी मेहनत रंग भी लाती है, लेकिन जब फिल्ममेकर्स को नुकसान होने लगता है तो पायरेसी का सच बाहर आता है, अब ये तो सीरीज में ही पता चलेगा कि मुनव्वर फारुकी खुद को कैसे बचाएंगे, या फिर वे इस धंधे को छोड़ देंगे। बताते चलें कि इस सीरीज का निर्देशन फरहान पी जम्मा ने किया है, इसे दर्शक (First Copy Release Date) 20 जून से बिल्कुल मुफ्त में mx प्लेयर पर देख सकेंगे।








