Hapur News: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट औरदिल्ली पुलिस स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है।दोनों टीमों ने देश के सबसे खतरनाक अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक इनामी शार्प शूटर नवीन को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये एनकाउंटर जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। (Hapur News) पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस में भेजा हैं।

Hapur News: नवीन के पीछा कई दिनों से कर रही थीं टीमें
मृतक शूटर का नाम नवीन कुमार पुत्र सेवा राम हैं जों क़ी जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी का रहने वाला था। मृतक बदमाश पर दिल्ली और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. दिल्ली स्पेशल सेल को काफी लबे समय से उसकी तलाश थी।मृतक बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गुर्गे हाशिम बाबा के साथ मिलकर दिल्ली और यूपी में संगीन अपराधों को अंजाम देता आ रहा था। वह बिश्नोई गैंग की शूटर टीम का अहम हिस्सा भी बताया जा रहा है और कई हाई-प्रोफाइल टारगेट को अंजाम देने में उसकी संलिप्तता सामने आई थी।जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
बिश्नोई गैंग पर बड़ा प्रहार
नवीन पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली की अदालतों से उसे दो मामलों में सजा भी मिल चुकी थी। उसकी गिरफ़्तारी के लिए लंबे समय से दिल्ली और यूपी पुलिस की टीमें लगी हुई थी।एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने इस घटना की पुष्टि की है। फिलहाल इसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गईं हैं